नवनियुक्त सुश्री वंदना ने संभाला 24वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार

Spread the love

संवाददाता, रुद्रप्रयाग। जिले में 24वें जिलाधिकारी के रूप में सुश्री वंदना ने कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने सोमवार को कोरोना अस्पताल कोटेश्वर और कई चेक पोस्ट एवं क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया और अफसरों से फीडवैक लिया। वर्ष 2013 बैच की आईएएस वंदना ने कोषागार में डबल लॉक का चार्ज भी लिया। शनिवार को पिथौरागढ़ से रुद्रप्रयाग पहुंची नव नियुक्त जिलाधिकारी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके झा, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी, एसडीएम डीपी सिंह आदि मौजूद थे। कार्यभार संभालने के बाद नवनियुक्त जिलाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर का जायजा लिया जबकि विभागीय कामकाज के बारे में जानकारी ली। रविवार को जिलाधिकारी वंदना ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी और फीडवैक लिया। उन्होंने बदरीनाथ हाईवे पर जिले की सीमा पर सिरोबगड़ बैरियर का निरीक्षण किया। यहां कार्यरत सभी स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों से बातचीत कर इंतजामों की जानकारी ली। उन्होंने बाहरी क्षेत्रों से जिले में आने वाले लोगों पर गहन नजर रखते हुए पारदर्शिता के साथ जांच करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कोटेश्वर स्थित कोविड-19 अस्पताल व तिलवाड़ा में गढ़वाल मंडल विकास निगम में बने क्वारंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *