आज खेला जाएगा बालिका बॉलीवॉल का फाइनल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नवयुग पब्लिक स्कूल में बेटी बचाओ,बेटी पढाओ, बेटी खिलाओ अभियान के तहत बालिका बालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नवयुग पब्लिक स्कूल ने क्वाटर फाइनल जीतकर सेमिफाइनल में जगह बनाई।
शुक्रवार को नवयुग पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता का एंटी ह्यूमन टै्रफिकिंग पौड़ी की प्रीति कर्नवाल व सुमनलता ने दीप प्रज्ज्वलि कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि प्रीति कर्नवाल ने कहा कि छात्राओं को पढाई के साथ-साथ खेलों में भी प्रतिभाग करना चाहिए। कहा कि खेलों के माध्यम से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान टीम नवयुग पब्लिक स्कूल व आरसीडी के मध्य खेला गया, जिसमें नवयुग ने 2-0 मैच अपने नाम कर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल राउण्ड में पहला मैच शांति बल्लभ व मेजबान टीम नवयुग के मध्य खेला गया जिसमें नवयुग ने जीत हासिल कर सेमी फाईनल में स्थान बनाया। दूसरा क्वार्टर फाइनल एसजीआरआर व स्कॉलर एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमें स्कॉलर ने जीत दर्ज की। तीसरा क्वार्टर फाइनल डैफोडिल्स व एमेवीएन के मध्य हुआ जिसमें एमकेवीएन ने जीत दर्ज की। चौथा व अंतिम क्वार्टर फाइनल राइजिंग सन व महर्षि विद्या मंदिर के मध्य खेला गया, जिसमें महर्षि विद्या मंदिर ने जीत हासिल की। दोनों सेमी फाइनल व फाइनल मैच प्रतियोगिता समापन के दिन शनिवार को खेले जाएंगे। इस मौके पर नवयुग विद्यालय के प्रबंधक डीसीएस नेगी, विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम नेगी, विद्यालय संस्थापक हुकम सिंह नेगी उपस्थित थे।