ओडिशा के नुआपाडा में नक्सली हमला, सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद
भुवनेश्वर , एजेंसी। ओडिशा के नुआपाडा में मंगलवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ की एक टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में सुरक्षाबल के तीन जवान शहीद हो गए। बताया गया है कि नक्सलियों ने यह हमला सड़कों को खोलने में लगी टीम पर घात लगाकर किया था।
ओडिशा के डीजीपी एसके बंसल ने कहा, दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से नुआपाड़ा में तीन जवान शहीद हो गए। हमारे वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं।ष् एक अन्य अधिकारी ने बताया कि माओवादियों को पहले से ही सीआरपीएफ टीम की आवाजाही की जानकारी थी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह हमला करीब दोपहर 2़30 बजे हुआ। तब सीआरपीएफ टीम के सात जवान साथ थे। जिन जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है, उनमें असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) शिशुपाल सिंह, एएसआई शिव लाल और कन्स्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह शामिल हैं।
राज्य सरकार ने शहीदों के परिवार के लिए 20 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है। डीजीपी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है और नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च टीम बनाने की बात कही है।