नयारघाटी साहसिक खेल के लिए नई खोज
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। सतपुली के समीप बिलखेत में आयोजित चार दिवसीय नयारघाटी एडवेंचर फेस्टिवल के दूसरे दिन शुक्रवार को पैराग्लाइडिंग, ट्रैल रनिंग, मांउटेन ट्रेकिंग बाइकिंग व एंगलिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि यहां अन्तराष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है। यह घाटी साहसिक खेल के लिए नई खोज के रूप में देखी जा रही है। पैराग्लाइडर विशेषज्ञों के अनुसार नयार घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत बेहतरीन जगह है।
टै्रल रनिंग का शुभारम्भ शुक्रवार को प्रात: 8 बजे लैंसडौन के गांधी चैक से बतौर मुख्य अतिथि कमांडेंट जीआरआरसी ने हरी झण्डी दिखाकर धावकों रवाना किया। ट्रैल रनिंग में 33 किमी. की दौड़ में 22 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 12 गढ़वाल राईफल के जवान, 6 बीएसएफ तथा 04 स्थानीय प्रतिभागी शामिल थे। ट्रैल रनिंग लैंसडौन के गांधी चैक से शुरू होते हुए देहलिखाल-चुंडई-पीड़ा गांव-कंडाखाल-हण्डोल से खैरासैंण में समाप्त हुई। ट्रैल रनिंग के आयोजक दीपक दलाल ने बताया कि गढ़वाल राईफल के जवान मनमोहन सबसे पहले नियत स्थान पर पहुंचे। ट्रैल रनिंग के धावकों में खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने कहा कि ट्रैल रंिनंग में सभी धावक खैरासैंण पहुंचे, जहां से वाहन द्वारा उन्हें बेस कैम्प बिलखेत भेजा गया। बिलखेत से शनिवार को ट्रैल रनिंग प्रारम्भ होगी। शुक्रवार को प्रात: 9 बजे बिलखेत से साइकिलिंग प्रारम्भ की, जो कि घंडियाल एवं रांसी स्टेडियम पौड़ी होते हुए परसुण्डाखाल के गरूड़ा कैम्प में पहुंचे, जहां से प्रतिभागी शनिवार को बिलखेत के लिए रवान होंगे। मांउटेन ट्रेकिंग बाइकर्स में 29 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। शुक्रवार को पैराग्लाईडिंग प्रतियोगितात्मक उड़ानों में 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 150 उड़ाने भरी गई, जबकि 10 टेंडम उड़ाने भी भरी गई, जिनमें पायलट के साथ एक-एक अन्य व्यक्ति भी उड़ान में शामिल थे।