नये सर्किल रेट में ग्रामीणों को मिलेगा चार गुना मुआवजा
नई टिहरी। लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण व पर्यावरण स्वीकृति को लेकर नैनबाग के रणोगी में अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई लोक सुनवाई बैठक में प्रभावितों की समस्याओं को सुना गया और उनके सुझाव भी लिए गए। नये सर्किल रेट में ग्रामीणों को चार गुना मुआवजा मिलेगा। उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से आयोजित लोक सुनवाई में स्थानीय निवासी बचन सिंह पुंडीर, डॉ. वीरेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य कविता देवी, महिपाल सिंह ने कहा कि परियोजना में कोई विवाद नहीं होने के बाद भी इतने सालों से अभी तक इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि परियोजना नहीं बननी है तो ग्रामीणों की भूमि को वापस किया जाए। प्रभावितों ने मांग की है कि अनुदान राशि वर्तमान सर्किट रेट पर दिया जाए, भूमिहीन काश्तकारों को पट्टे दिए जाने व 30 सालों से बंद मसूरी से जुडों मोटर मार्ग खोलने सहित कई मांगें रखी। परियोजना के निदेशक संजीव अग्रवाल ने वायु, ध्वनि प्रदूषण, जल का प्रभाव, जैव विविधता आदि समस्याओं के समाधान की जानकारी ग्रामीणों को दी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि नये सर्किल रेट में ग्रामीणों को चार गुना मुआवजा मिलेगा। यूजेवीएन लिमिटेड के निदेशक एसके बलूनी ने कहा कि परियोजना बनाने का हर प्रयास किया जा रहा है, जो भी सुनवाई हुई उसे भारत सरकार को भेजा जाएगा। इस मौके पर एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम रविद्र जुवांठा, तहसीलदार जेएस राणा, यूजेवीएन लि. के एससी बलूनी, बचन सिंह पुंडीर, संदीप चौहान, अनिल पंवार, महिपाल सिंह सजवाण, विनोद राणा आदि मौजूद थे।