पिथौरागढ़। नगर की पार्किग व्यवस्था को दुरस्त करने की पुलिस की नई व्यवस्था भी नाकाम साबित होती नजर आ रही है। आए दिन नगर की सड़कों पर जाम लग रहा है। इससे लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। लिंकरोड, सिल्थाम, रई सहित कई इलाकों में जाम लगन से यातायात बाधित रही।
नगर की यातायात व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए बीते दिनों पुलिस ने वाहनों को पार्क करने के लिए नई पार्किग व्यवस्था जारी की। टैक्सी स्टेंड में सीमित वाहनों को खड़ा कर अन्य वाहनों को नगर से दूर पार्क किया गया, लेकिन यह व्यवस्था भी नगर की यातायात को सुधारने में कारगार साबित नहीं हो रही है।