कोटद्वार-पौड़ी

एनसीसी कैडेट्स ने दी गढ़वाली एवं कुमाऊंनी नृत्य की प्रस्तुति

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। 31 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी निदेशालय की ओर से आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब ऑनलाइन कैंप में डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के कैडेट्स ने प्रदेश की संस्कृति व इतिहास के बारे में जानकारी दी। कैडेट अंजलि नेगी ने उत्तराखंड राज्य की पारंपरिक पोशाक और आभूषण-नथुली, गुलबंद और पिछौडा पहनकर एकल नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। साथ ही कोटद्वार महाविद्यालय के कैडेट मयंक नेगी, प्रवेश, सौरभ, अंजलि, मीनाक्षी एवं काजल द्वारा गढ़वाली एवं कुमाऊंनी संस्कृति पर ग्रुप नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि 31 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी उत्तराखंड डायरेक्ट्रेट के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब ऑनलाइन कैंप का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें महाविद्यालय कोटद्वार के 15 कैडेट्स का चयन हुआ था। कैंप 11 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। कैंप में कोटद्वार महाविद्यालय के कैडेट मयंक, सौरभ, प्रवेश, अतुल, प्रियंका एवं काजल द्वारा कैंप के दूसरे दिन उत्तराखंड राज्य के संस्कृति, इतिहास परंपरा और रीति-रिवाज पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी गई। कैंप के तीसरे दिन कोटद्वार महाविद्यालय के कैडेट्स द्वारा ‘देखो अपना देश’ उत्तराखंड राज्य के विशेष संदर्भ में 35 मिनट के वीडियो का प्रदर्शन किया गया। वीडियो में उत्तराखंड राज्य के ऐतिहासिक, धार्मिक एवं विभिन्न पर्यटक स्थलों से महाराष्ट्र राज्य के कैडेट्स को आत्मसात कराया गया। देखो अपना देश में विभिन्न ग्लेशियर एवं नदियों के वीडियो ने माहौल को जीवंत कर दिया, जिस पर महाराष्ट्र राज्य के कैडेट ने उत्तराखंड आने की प्रबल इच्छा व्यक्त की। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. जानकी पंवार ने कैडेट्स की प्रस्तुति की सराहना की। गुरूवार को महाराष्ट्र राज्य के कैडेट्स द्वारा देखो अपना देश वीडियो के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य के ऐतिहासिक धार्मिक एवं विभिन्न पर्यटक स्थलों से अवगत कराया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में कोटद्वार महाविद्यालय के साथ-साथ कैंप में ऋषिकेश महाविद्यालय के आयुष कंडवाल, हिमांशु, आशीष, इशिका लूथरा द्वारा भी एकल नृत्य और ग्रुप नृत्य की प्रस्तुति दी गई। साथ ही महाराष्ट्र के कैडेट्स मंजरी, डिंपल, प्रवीण, अर्पणा एवं अभिषेक के द्वारा महाराष्ट्र राज्य के पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। ब्रिगेडियर रविंद्र गुरुंग रुड़की ग्रुप, कमांडेंट सीओ कर्नल यूएस त्रिवेदी एवं एडम ऑफिसर कर्नल प्रदीप भट्ट के निर्देशन में कैंप का संचालन कैप्टन राकेश भुटियानी, गुरुकुल कांगड़ी, विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। कैंप में कैप्टन डॉ. सत्येंद्र कुमार ऋषिकेश महाविद्यालय भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!