एनसीसी कैडेट्स ने निकाली कैंसर जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनसीसी कैडेट्स ने शनिवार को राष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर को लेकर जागरूकता रैली निकाली। साथ ही लोगों को कैंसर की बीमारी सम्बन्धी जानकारी दी।
एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कलाबड़, लोअर कालाबड, डिग्री कॉलेज रोड़ एवं महाविद्यालय परिसर में जागरूकता रैली निकाली। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. महन्थ मौर्य ने रैली को रवाना किया। कैडेट अंजलि नेगी, कैडेट प्रवेश चौहान ने रास्ते में मिलने वाले लोगों को कैंसर के कारण एवं दुष्परिणामों से अवगत कराया। कैडेट्स ने तम्बाकू, प्रदूषण, प्लास्टिक और रासायनिक खाद से होने वाले हानिकारक कैंसर के बारे में लोगों को बताया। कैडेट बॉबी, वैशाली, अंजलि, मेहुला ने कैंसर के स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ. एमडी कुशवाहा, डॉ. स्मिता बडोला, डॉ. आदेश कुमार, डॉ. सुरमान आर्य, डॉ. लता कैडा, डॉ. सुषमा थलेडी, डॉ. चन्द्र प्रभा कंडवाल, डॉ. भगवत रावत, डॉ. योगिता, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. अरुणिमा मिश्रा, डॉ. सुरभि मिश्रा, डॉ. नीता भट्ट, डॉ. रोशनी अस्वाल, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. विनोद सिंह, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. उर्मिला राणा, डॉ. अंजू थपलियाल, डॉ. श्वेता कुकरेती, डॉ. ममता रावत, अंकेश, डॉ. सूर्यमोहन, डॉ. धर्मेन्द्र पंवार, डॉ. सत कुमार, डॉ. सुनील चौहान, डॉ. संदीप किमोठी, शेखर मैठाणी, सहित कैडेट्स पूजा, सौरभ, शिल्पा, ऋचा, रक्षा, प्राची, सिमरन, स्नेहा, रूपाली, प्राची बिष्ट, काजल, मुस्कान, आकांक्षा, मोहम्मद शादाब आदि मौजूद रहे।