चमोली : 01यूके बटालियन एनसीसी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सोमवार को अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल एके बिश्नोई( सेना मेडल) ने कैडेटस को संबोधित करते हुए बेहतर नागरिक बनने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैडेट्स को इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान लीडरशिप, सेल्फ डिफेंस, चारित्रिक विकास, स्वच्छता, समाज सेवा के प्रति जागरूक रहते हुए विभिन्न क्रियाकलापों से रूबरू कराया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में जनपद चमोली के राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग, राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ, राजकीय पॉलिटेक्निक गोचर, राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज छिनका, नागनाथ पोखरी, थराली, अलकापुरी, मैहलचोरी, देवीखेत, उर्गम, एसबीएम जोशीमठ, इंटर कॉलेज बणगांव, इंटर कॉलेज तपोवन, राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी,डूंगरी में कोट सहित 21 विद्यालयों के 550 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर एडम आफिसर कर्नल राजेश रावत, एडजुडेंट आरएल आर्य, कैप्टन प्रकाश सती, चीफ ऑफिसर बीएम सती, फस्र्ट ऑफिसर संजय भंडारी, खीम सिंह कंडारी, प्रधानाचार्य एनबी देवराड़ी, सूबेदार बलबीर सिंह सुरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, हवलदार रणवीर सिंह चिनवान, बंसी लाल भगत, आमोद, परमवीर, विनोद आदि उपस्थित थे। (एजेंसी)