एनसीसी कैडेट्स ने निकाली कोविड जागरूकता रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एनएससी कैडेट्स और पुलिस प्रशासन ने कोविड जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया।
महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि एसपी पौड़ी एवं कमांडिंग अधिकारी 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन और एनसीसी कैडेट्स ने संयुक्त जागरूकता अभियान चलाया। एनसीसी कैडेट्स ने झंडाचौक तक जागरूकता रैली निकाली। एनसीसी कैडेट्स ने लोगों को मास्क का सही उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। जागरूकता रैली के उपरांत एनसीसी कैडेट्स ने झंडाचौक, लाल बत्ती चौराहा एवं वैक्सीन सेंटर में अपना योगदान दिया। महाविद्यालय एनसीसी प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स द्वारा कॉविड-19 की विषम परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन के साथ सहयोग दिया जा रहा है। पहले भी एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया था। कोतवाली कोटद्वार के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप नेगी ने सभी कैडेट्स को फेस शील्ड, मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स उपलब्ध कराए। इस अवसर पर 31 यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार के सूबेदार मुकेश चंद्र, कैडेट सौरभ रावत, अभिषेक पसबोला, राहुल कुमार, मयंक सिंह रावत, मोहम्मद कैफ, आयुष, गौरव रावत, दिव्यांशु जोशी आदि उपस्थित रहे।