एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जन जागरूकता रैली
अल्मोड़ा। आनंद वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर के एनसीसी के छात्रों ने श्पुनीत सागर अभियानश् के तहत कोसी नदी के संरक्षण और स्वच्छता के लिए बाजार व उसके आसपास के क्षेत्रों में जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान कैडेट्स ने कोसी नदी में स्वच्छता अभियान भी चलाया। बुधवार को जन जागरूकता रैली में छात्रों ने कोसी व साईं नदी को सदानीरा बनाए रखने, प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। नदी में फैले हुए कूड़े करकट को एकत्र कर निस्तारण किया। प्रधानाचार्य अशोक शर्मा ने विद्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। बच्चों को नदियों की स्वच्छता का जीवन में महत्व बताते हुए उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम में एएनओ नीरज, शिक्षक धीरज पांडे, राकेश नयाल आदि मौजूद रहे।