11 जून से बादशाहीथौल में एनसीसी र्केप का आयोजन
नई टिहरी। एचएनबी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में आगामी 11 जून से एक भारत, श्रेष्ठ भारत थीम के साथ दस दिवसीय राष्ट्रीय एनसीसी कैम्प का आयोजन किया जायेगा। परिसर बादशाहीथौल के एनसीसी अधिकारी डा रविन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुये बताया कि दस दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का आयोजन रुड़की ग्रुप एवं उत्तराखंड एनसीसी बटालियन संयुक्त रूप से आयोजित करेंगी। शिविर में उत्तराखण्ड एवं गुजरात डाइरक्टेट के कुल 600 कैडेट प्रतिभाग करेगें। इस कैम्प के माध्यम से जहां कैडेट कार्यक्रम के अतिरिक्त दोनों राज्यों की सांस्ति को भी आपस में साझा कर, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को भी साकार करेंगे। इस कैम्प का उद्घाटन एनसीसी के ब्रिगेडियर करेंगे। जिसमें विभन्न शैक्षणिक कार्याक्रमों के साथ-साथ शरीरिक, मानसिक एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जायेगा। परिसर निदेशक प्रो एए बौड़ाई ने कहा कि शिविर को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए काम किया जायेगा।