नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का लोगो हुआ जारी
हल्द्वानी। कॉर्बेट नेशलन पार्क की तर्ज पर नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के प्रचार-प्रसार का लोगो (प्रतीक चिह्न) जारी कर दिया गया है। इस लोगो में हाथी के चित्र के ऊपर और बंगाल टाइगर और इनके ऊपर उड़ती चिड़िया दिखाई गई है। यह लोगो अभ्यारण्य को और विकसित करने की दिशा में एक कदम है। नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के निदेशक तथा डीएफओ हल्द्वानी वन प्रभाग कुंदन कुमार ने 10 जुलाई को एक ज्ञापन जारी किया। जिसमें बेहतरीन लोगो बनाने वाले को 11 हजार रुपये का पुरस्कार देने की बात कही गई। वादे के मुताबिक 29 मई टाइगर डे के मौके पर पौड़ी गढ़वाल निवासी सुरेंद्र सिंह रावत के शानदार लोगो को निर्णायकों ने सर्व सहमति से नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लोगो की मान्यता दे दी। इसके बाद सेंचुरी को विकसित कर स्थानीय लोगों को इससे जोड़ने की तैयारी भी विभाग कर रहा है। गौरतलब है कि नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी 2012 में स्थापित किया गया था। यह हल्द्वानी वन प्रभाग में गौला और शारदा नदी के बीच लगभग 269.96 किमी वर्ग में फैला हुआ है। नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी नेपाल के ब्रह्मदेव और शुक्लाफाटा वन्यजीव अभ्यारण्यों और रामनगर के पश्चिमी जंगल और भारत में तराई केंद्रीय वन प्रभाग के बीच की कड़ी है। सेंचुरी में यहां पर करीब 32 टाइगर हैं। पर्यटकों के लिए हर साल इसको 15 नवंबर को खोला जाता है।