शिक्षा के क्षेत्र में क्रियात्मक अनुसंधान सुधार की आवश्यकता
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के शिक्षा संकाय, डायट पौड़ी एवं रूम टू रीड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित क्रियात्मक अनुसंधान पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हो गई है। इस मौके पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकायाध्यक्ष एवं शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी एवं डायट चड़ीगावं पौड़ी महावीर कलेठा ने एनईपी-2020 के उद्देश्यों को लेकर कार्य करने की प्रतिबद्धता प्रकट की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भाषा को लेकर काम करने की आवश्यकता है। कार्यशाला संयोजक जगमोहन कठैत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में क्रियात्मक अनुसंधान सुधार आवश्यक है। कार्यशाला के अंतिम दिवस पर विभिन्न स्कूलों से आए 42 शिक्षकों द्वारा 42 क्रियात्मक शोध प्रारूप का निर्माण किया गया। सभी शिक्षकों द्वारा समूह में शोध प्रारूप को प्रस्तुत किया गया। संचालन विमल मंमगाई ने किया। इस अवसर पर रूम टू रीड से अनिता चंदोला, अरविंद बिष्ट, डॉ. शंकर सिंह आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)