लव जिहाद के खिलाफ अभियान चलाने की आवश्यकता
भारत तिब्बत सहयोग मंच की ओर से आयोजित की गई बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत तिब्बत सहयोग मंच ने समाज में बढ़ रहे लव जिहाद की घटनाओं में चिंता व्यक्त की है। कहा कि लव जिहाद के खिलाफ अभियान चलाने की आवश्यकता है।
दुगड्डा स्थित एक रिजॉर्ट में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल ने कहा कि समाज में हो रहे बदलाव पर सभी को पैनी निगाह रखने की आवश्यकता है। वर्तमान में सनातन समाज पर आंतरिक हमले हो रहे हैं। इसका बचाव का एकमात्र उपाय जन जागरण है। इसके लिए सनातन समाज के लोगों को अपने बच्चों के अंदर संस्कार डालने का काम करना होगा। एक समय तिब्बत में लामाओं के ऊपर भी ऐसा ही गहरा संकट आया था। उस समय बौद्ध समाज ने एकजुट होकर अपने युवाओं को बौद्ध संस्कृति के प्रति जागृत किया। तब जाकर बौद्ध समाज संकट से बच पाया। कार्यक्रम में गौ संवा आयोग के सदस्य धर्मवीर गुसाईं, मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी नेगी, कमलेश कोटनाला, जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुंडलिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शशिबाला केष्टवाल, महानगर अध्यक्ष कुलदीप रावत, महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना शर्मा और लक्ष्मी भदोला सहित कई लोग शामिल रहे।