नीम, बेल, जामुन, अमरूद, आंवला के पौधे रोपे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज पैनो के गणित शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती ने कोविड-19 ड्यूटी के साथ-साथ नीम, बेल, जामुन, अमरूद, आंवला सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। वह जुलाई माह में 150 से अधिक पौधों का रोपण कर चुके है।
शिक्षक दिनेश चन्द्र कुकरेती ने बताया कि जुलाई माह में ग्राम सभा द्वारी, नावे तल्ली, छड़ियाणी, मुच्छेल गांव, डबराड़, क्वीरार्ल, रजबौ, सीआरसी द्वारी में विद्यालय के शिक्षकों व ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को राइका द्वारी के हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं ने नीम, बेल, जामुन, अमरूद, आंवला सहित छायादार प्रजाति के पौधे रोपे। शिक्षक श्री कुकरेती पिछले 13 सालों से वृक्षारोपण कार्य कर रहे है। वृक्षारोपण कार्य में ग्राम प्रधान सुरजीत सिंह, मोनिका, प्रभुदयाल सिंह, लक्ष्मण सिंह पटवाल, राकेश सिंह नेगी, श्रीमती पूजा देवी, महिपाल सिंह रावत सहित प्रमोद चौधरी, विष्णुपार्ल ंसह, योगेश कुमार आर्य, दिनेश कुमार, लक्ष्मी टम्टा, परमीश कुमार, राजेर्श ंसह रावत, बलवन्त सिंह नेगी आदि ने सहयोग किया।