सड़क निर्माण में लापरवाही, समतल के लिए खोद रहे पहाड़
द्वारीखाल ब्लॉक में बिरमोली से सुराड़ी तक बनाई जा रही सड़क
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत बिरमोली से सुराड़ी तक बन रही सड़क पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित ठेकेदार सड़क को समतल करने के लिए गांव के ऊपर की पहाड़ी को खोद रहा है। इससे गांव पर खतरा मंडरा सकता है। वहीं, सड़क का मलबा भी गांव के घरों के ऊपर गिर रहा है। ऐसे में भवनों पर भी खतरा पैदा हो गया है।
तहसील लैंसडौन के बिरमोली से सुराड़ी को जोड़न के लिए करीब 25 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। लेकिन, उक्त सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क में भरान के साथ ही समतल करने के लिए ऊपरी पहाड़ी को खोदा जा रहा है। जिससे बरसात के दौरान गांव के ऊपर बोल्डर गिरने का खतरा बन सकता है। वहीं, सड़क के नीचे जो पुश्ते बने थे, उन्हें भी तोड़ दिया गया है। जिससे सड़क का मलबा घरों के ऊपर गिर रहा है। मलबा गिरने से सबसे अधिक खतरा ग्रामीण उत्तम सिंह के भवन को बना हुआ है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर उक्त कार्य को बेहतर तरीके से करने की मांग उठाई। इस मौके पर सोहन नेगी, सौरभ सिंह, दीपक नेगी, हिमांशु नेगी, देवेंद्र, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे।