नेहा व काजल बनी जज, एसआरटी परिसर में खुशी
नई टिहरी : टिहरी में एलएलएम की नेहा और काजल ने उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर जज बनने में सफलता पाई है। जिससे परिसर में खुशी का माहौल है। मंगलवार को छात्राओं की सफलता पर परिसर निदेशक प्रो. एए बोड़ाई, पूर्व निदेशक प्रो. डीएस केनतुरा ने इन बधाई देते हुए कहा है कि छात्राओं ने जहां परिसर में रहकर तैयारी कर जिस तरह से जज बनने में सफलता हासिल की है। परिसर के लिए गौरव की बात है। ऋषिकेश की रहने वाली नेहा और लक्सर हरिद्वार की रहने वाली काजल गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर टिहरी बादशाही थौल में एलएलएम कर रही है। (एजेंसी)