नई टिहरी : टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज भागीरथीपुरम में विगत दिवस आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में टीम युद्धाज और बालिका वर्ग में टीम स्पीकर्स विजेता बनी। कॉलेज प्रबंधन की ओर से विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र दिए गए। विगत दिवस भागीरथीपुरम में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का संस्थान के निदेशक डा. शरद कुमार प्रधान ने बॉल उछालकर उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य अनुशासन, खेल भावना को बढ़ाना और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को खत्म कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। कहा कि युवाओं को संस्थान से लेकर अन्य स्तरों पर होने वाली खेल और वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिरकत करनी चाहिए। इससे छात्रों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। संस्थान के खेल संयोजक अतुलेश डबराल ने बताया कि प्रतियोगिता के बालक वर्ग में टीम युद्धाज ने फालेन क्राउन को 25-18 से, जबकि बालिका वर्ग में टीम स्पीकर्स ने टीम ट्वीस्टर को 21-18 से हराकर खिताब जीता। (एजेंसी)