नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Spread the love

चम्पावत। लोहाघाट के ग्राम सभा पाटन-पाटनी में जोड़या निवासी नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को एसओ मनीष खत्री ने बताया कि खेतीखान डिंग्डवाल निवासी राजेंद्र सिंह बोहरा ने थाने में दहेज के लिए बेटी के पति और सास पर उसकी हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है। जिसमें कहा उनकी 21 वर्षीय बेटी किरन (21) की शादी 10 मार्च 2021 का जोड़या पाटन-पाटनी निवासी कुलदीप बिष्ट के साथ हुआ। पिता ने बताया कि शादी के बाद ही पति और सास उसके साथ मारपीट करने के साथ दहेज के लिए परेशान करने लगे। चिकित्साधीक्षक डॉ.जुनैद कमर ने बताया कि शनिवार रात उपजिला अस्पताल पहुंचाने से पहले ही किरने की मौत हो गई थी। एसडीएम आरसी गौतम के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार विजय गोस्वामी ने मृतका के पंचनामे की कार्रवाई कर शव पुलिस को सौंप दिया। चार सदस्यीय डाक्टर के पैनल डॉ.जुनैद कमर, डॉ.मंजीत सिंह, डॉ.कीर्तिका, डॉ.कीर्ति विश्वकर्मा ने शव का पोस्टमार्टम किया। एसओ ने बताया कि मृतका के गले में निशान हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगी। उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति कुलदीप सिंह, सास हीरा देवी के विरूद्ध 304 बी आईपीसी और 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।
रात को बेटी से हुई थी बात
लोहाघाट। मृतका के पिता राजेन्द्र सिंह बोहरा और चाचा सूरज सिंह बोहरा ने बताया कि शनिवार रात को करीब 9 बजे लोहाघाट से बेटी किरन ने अपनी मां को अपने पति के फोन से बात की। उस वक्त तक सब सामान्य था। बेटी ने यही कहा कि वह एकदम ठीक है,लेकिन घर में हर वक्त दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। जिस पर उन्होंने बेटी को समझाकर रात को आराम करने की सलाह दी। लेकिन उनको क्या पता कि बेटी एकदम अचानक उनको छोड़कर चली जाएगी। पिता ने बताया कि रात पुलिस की जानकारी के बाद ही पता चला कि उनकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *