नेपाल की बीमार बच्ची के उपचार को 20 मिनट के लिए खुला धारचूला का झूला पुल
पिथौरागढ। नेपाल निवासी बीमार बच्ची के उपचार के लिए धारचूला का झूला पुल खोला गया। 20 मिनट के लिए झूला पुल खुलने पर भारत से 50 लोग नेपाल गए, जबकि नेपाल से 88 लोग भारत आए। एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि दार्चुला महाकाली गांव पालिका निवासी जगदीश राम की एक माह की बच्ची की आंतों में गांठ है। बेहतर इलाज के लिए दार्चुला जिला मुख्यालय से उसे भारत के लिए रेफर किया गया था। दिल्ली में कार्यरत दार्चुला जिले के मल्लिकार्जुन गांव पालिका आठ निवासी व्यक्ति को नेपाल जाना था। झूला पुल बंद होने से वे धारचूला में रुके थे। इस दौरान कुल 138 लोगों की हुई आवाजाही इनके अनुरोध पत्र आने पर दोनों देशों के स्थानीय प्रशासन की सहमति होने के बाद 20 मिनट के लिए झूला पुल खोला गया। इस दौरान कुल 138 लोगों की आवाजाही हुई। 11वीं वाहिनी एसएसबी के इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में जवानों ने दोनों ओर से आने-जाने वाले लोगों के सामान की चेकिंग की। इसके बाद ही उन्हें आने-जाने दिया गया।डॉ. गोतेंद्र सिंह, फार्मेसिस्ट गजेंद्र सिंह भोगिया, रेखा देवी की टीम ने नेपाल से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की। इस दौरान पेशकार खीमानंद भट्ट, महादेव भट्ट, कृष्णा गर्ब्याल, भूपेंद्र थापा, नवीन गिरी आदि थे।