नेपाली श्रमिकों के डेरे से मिला हिरन का मांस, दो मजदूर लिए हिरासत में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कीर्तिनगर प्रखंड के नैथाणा में नेपाली मूल के श्रमिकों के डेरे से हिरन (काकड) का मांस मिला है। जिसके बाद वन विभाग ने दो नेपाली मूल के मजदूरों को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी मिली कि जंगल से भटके एक हिरन के बच्चे का कुत्ते पीछा कर रहे थे। जो बुरी तरह घायल था। जिसे बाद में नेपाली मजदूरों ने पकड़ लिया। जब वह उसके मांस को खाने की तैयारी कर रहे थे तो इसकी सूचना किसी ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच नेपाली मूल के पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र मुण्डीर ने बताया कि शिकायत मिलने पर जब वे नेपाली के डेरे पर पहुंचे तो उन्हें हिरन (काकड) का मांस मिला। नेपाली मजदूर व विष्णु, लक्ष्मी प्रसाद के द्वारा ही हिरन को लाया गया। जिनके खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम 1972(9) के अधीन अपराध दर्ज किया गया है।