योजनाओं के नीतिगत निर्णयों हेतु शुद्ध आंकड़े महत्वपूर्ण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय पौड़ी में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय की उपस्थिति में 18वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन किया गया। महान सांख्यिकी विद् एवं वैज्ञानिक प्रो. प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के जन्म दिवस 29 जून को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
भारत सरकार स्तर से राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस हेतु प्रतिवर्ष अलग-अलग थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष की थीम निर्णय लेने के लिए डेटा का उपयोग तय की गई है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न सामाजार्थिक विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं के नीतिगत निर्णयों हेतु शुद्ध आंकड़ों को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने फील्ड स्तर से सर्वेक्षणों से आंकड़ों के संग्रहण, संकलन व विश्लेषण से निष्कर्ष प्राप्त किये जाने हेतु आधुनिक सांख्यिकी टूल्स का प्रयोग करने तथा इस पूरी प्रक्रिया में विशेष सावधानी बरतने पर जोर दिया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राम सलोने ने अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा किये जा रहे विभिन्न सर्वेक्षणों के माध्यम से आंकड़ों के संग्रहण, संकलन, विश्लेषण एवं तद्जनित रिपोट्र्स के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आंकड़े राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न नीतिगत निर्णयों के आगत के रूप में उपयोगी हैं। इस दौरान सहायक अर्थ एवं संख्याधिकारी वी.एस. नेगी, राजेंद्र कुमार सहित मंगलमोहन, दिगम्बर सिंह व विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।