रोटरी क्लब श्रीनगर के नए आशियाने का हुआ विधिवत शुभारम्भ
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। जनसेवा में समर्पित अंतरराष्ट्रीय संगठन रोटरी क्लब की श्रीनगर ईकाई को अपना स्थाई कार्यालय मिल गया है। स्थायी कार्यालय के अभाव में अब तक रोटरी की साप्ताहिक मीटिंग अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाती थी।
विगत 22 वर्षों से श्रीनगर में सेवारत रोटरी क्लब श्रीनगर के अधिकृत कार्यालय का विधिवत पूजा पाठ व हवन के साथ शुभारंभ हुआ। रोटरी के वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली मार्ग स्थित नए व स्थायी आशियाने का उदद्याटन रोटरी के संस्थापक व वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष आरपी सुंदरियाल, एसपी घिल्डियाल, डॉ. एमएन गैरोला, राकेश आहूजा, अनिल गुप्ता ने किया। रोटरी क्लब के वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश गोदियाल, सचिव राहुल कपूर, कोषाध्यक्ष दिनेश जोशी के कार्यकाल की स्वर्णिम व ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी रोटेरियन ने खुशी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि समाज सेवा में निरन्तर सेवाकार्य कर रहे रोटरी क्लब श्रीनगर की स्थापना संस्थापक व वरिष्ठ रोटेरियन आरपी सुंदरियाल के अथक व भगीरथ प्रयासों से 20 जुलाई 1999 में की गई थी। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष का पद इंजीनियर रोटेरियन एमएन रिजवी ने सुशोभित किया था। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नरेश नौटियाल, बृजेश भट्ट, अनूप घिल्डियाल, हिमांशु अग्रवाल, मो. आशिफ, डॉ. केके गुप्ता, डॉ. मोनिका गुप्ता, अनुराग बहुगुणा, संजय जैन, वरुण कपूर, अनिल ढौडियाल, मनीष कोठियाल, जैलेश सब्बरवाल, सुरेश डोभाल, अंजलि आहूजा, प्रभा खंडूड़ी, प्रशांत पंत, दीपक गुप्ता, संजय रावत, केबी थपलियाल, जगदीश नेगी आदि उपस्थित रहे।