बेरोजगार फार्मेसिस्ट एसोसिएशन की की नई कार्यकारिणी गठित

Spread the love

रुद्रप्रयाग। बेरोजगार फार्मासिस्ट एसोसिएशन (ऐलोपैथिक) रुद्रप्रयाग की अगस्त्यमुनि रामलीला मैदान मे एक बैठक आयोजित की गई। हरीश चन्द्र पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनपद कार्यकारिणी का गठन किया गया जबकि एसोसिएशन के हित में कई बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
सर्वसम्मति से गठित कार्यकारिणी में जितेंद्र कुमार को अध्यक्ष, हर्षवर्द्धन सती उपाध्यक्ष, अजय जोशी, सहसचिव विनायका डिमरी, हरदेव आर्य, कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह राणा, महामंत्री दुर्गेश अवस्थी, मीडिया प्रभारी जेपी सकलानी को बनाया गया। बैठक में आपसी विचार विमर्श कर जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध मैडिकल स्टोरों के कागजों की सघन जांच एवं कानूनी कार्रवाई करने, प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य उपकेन्द्रो पर फार्मासिस्टों के रिक्त पदों को नियुक्ति करने, पशु चिकित्सालयों के खाली पड़े फार्मसिस्ट के पदों पर जल्द नियुक्ति करने, सीएचसी, पीएचसी, वैलनेश सैंटरो में रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति, आईपीएचएस के मानकों में राज्य सरकार द्वारा ढिलाई देने, फार्मेसी एक्ट 1948 का उल्लंघन न करते हुए एक्ट का सख्ती से पालन करने, प्रदेश में बैकलॉग के सभी खाली पदों पर नियुक्ति, प्रदेश के मैडिकल कालेजों में एलोपैथी फार्मासिस्ट के पदों को अतिशीध्र सृजित कर नियुक्ति प्रदान करने के प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की गई। बैठक में कुलदीप, कैलाश सिंह, हर्ष, संदीप वशिष्ठ, विजय जमलोकी, ज्योति कुर्मांचली, कुलदीप कोठियाल, हरी बगवाडी, प्रकाश चन्द्र, यशवंत राणा, आशा, अंजू, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *