धामी के सीएम बनने से युवाओं में नई उमंग

Spread the love

अल्मोड़ा। लखनऊ विश्वविद्यालय से सियासत का कहकहरा सीखने वाले भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाए जाने पर खासतौर पर युवाओं में नई उमंग जगी है। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के प्रवासियों के साथ ही भाजपाइयों ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व की युवा सोच से उत्तराखंड की दशा व दिशा में अच्छा बदलाव आएगा। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ के भिकियासैंण निवासी पुष्कर सिंह गड़ाकोटी ने कहा कि धामी की छात्र राजनीति की बारीकियों को समझने का ही नतीजा है कि आज वह प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि समर्पित व मेहनती कार्यकर्ता को भाजपा पूरा सम्मान देती है। शीर्ष नेतृत्व ने धामी को बड़ी जिम्मेदारी देकर यह साबित भी कर दिया है। उन्होंने कहा धामी के नेतृत्व में 2022 में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं के बूते दोबारा सत्ता में आएगी।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई
चौघानपाटा में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट जश्न मनाया। इस दौरान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील बिष्ट, सौरभ वर्मा, मनीष सिंह बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, अमित बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, अजय वर्मा, पंकज वर्मा, प्रकाश बिष्ट, राजू बिष्ट आदि मौजूद रहे। उधर, सोमेश्वर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, देवेंद्र जोशी, नरेंद्र नेगी, नारायण बौरा, कमल कैड़ा, राहुल जलाल, विक्त्रम बौरा, जीवन रावत, राकेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
रानीखेत में भी जश्न मनाया
रानीखेत º राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी विमला रावत, जिला महामंत्री प्रेम शर्मा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह जसवाल, दीप भगत, मदन सिंह मेहरा, मोहन नेगी, नरेंद्र रौतेला, ललित मेहरा, गिरधर किरौला आदि ने खुशी मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *