नए मतदाताओं को सम्मानित किया

Spread the love

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में लोकतंत्र के प्रति पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली गई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलक्ट्रेट ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में शपथ ग्रहण के बाद डीएम अभिषेक रूहेला ने 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाता कपूर सिंह, प्रेम दत्त रतूड़ी, तेजेन्द्र सिंह बिष्ट, हरि सिंह राणा, रुकम सिंह पंवार, शिव सिंह रावत, कर्म चंद रमोला और दिव्यांग मतदाता जगेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, शुभम, विजय लाल को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा व नए मतदाता नीलम भद्री, आरती परमार, उन्नति, मुस्कान, राधिका, ममता, रितिक असवाल व गौरव बरमोड़ा को वोटर कार्ड व गिफ्ट भेंट कर सम्मानित किया गया। एडीएम ता उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास ने मतदाताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम में राबाइंका की छात्रा जाह्नवी रावत, शाम्भवी गौड़ तथा कीर्ति इंटर कॉलेज के छात्र रामेंद्र रावत ने मतदाता जागरूकता के सन्दर्भ में भाषण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी संतोष भट्ट, तहसीलदार सुरेश सेमवाल आदि थे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मोरी, पुरोला, नौगांव, बड़गकोट, चिन्यालीसौड़, डुण्डा, भटवाड़ी सहित जिलेभर में अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और सभी कार्यालयों में मतदाता शपथ ली गई। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *