-पुलिस ने वाहन चालकों, होटल संचालकों संग की बैठक
-कोरोना को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार बढ़ रहे कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों के बीच पुलिस नए साल के जश्न को लेकर सतर्क हो गई है। नए साल के जश्न के बीच कोरोना संक्रमण का विस्तार न हो, इसे लेकर लगातार होटल संचालकों, वाहन चालकों व आम नागरिकों के साथ बैठक की जा रही है। इसी के तहत पुलिस ने लैंसडौन क्षेत्र में बैठक की और सभी से नए साल के जश्न के बीच विशेष सावधानी बरतने को कहा।
प्रभारी निरीक्षक लैंसडौन संतोष सिंह कुंवर ने पर्यटन पुलिस चौकी में वाहन चालकों, व्यापार मंडल के सदस्यों, होटल संचालकों एवं आम नागरिकों के साथ बैठक में कहा कि नववर्ष पर पर्यटकों के आगमन पर उनके साथ अच्छा व्यवहार करें, पर्यटकों को सही मार्गदर्शन, सुगम यातायात व्यवस्था एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क कराने में मदद करें। सभी पर्यटकों से मास्क का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील करें। इसके साथ ही नाईट कफ्र्यू का कड़़ाई से पालन कराने में मदद करें। होटलों में ठहरने के लिए आने वाले पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन व पहचान पत्र अवश्य लिया जाए।