नया साल, नया मिशन, इसरो ने लांच किया एक्सपीओसैट मिशन, श्रीहरिकोटा से भरी उड़ान
श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने नए साल 2024 की शुरुआत एक नए मिशन के साथ की है। इसरो ने सोमवार की सुबह श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी58, एक्सपीओसैट, एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट और दस अन्य पेलोड का परीक्षण किया। इसके लिए रविवार सुबह 08.10 बजे 25 घंटे की सुचारू उलटी गिनती शुरू हुई थी। इसरो के वर्कहॉर्स लांच वाहन ने दर्शकों के जोरदार उत्साह के बीच आज 09.10 बजे पहले लांच पैड से उड़ान भरी। गौरतलब है कि पांच साल के मिशन जीवन के साथ एक्सपोसैट आकाशीय स्रोतों से एक्स-रे उत्सर्जन के अंतरिक्ष-आधारित ध्रुवीकरण माप में अनुसंधान करने वाला इसरो का पहला समर्पित वैज्ञानिक उपग्रह है।
इसरो के पीएसएलवी-सी58 मिशन के साथ चार भारतीय स्टार्टअप भी अपने पेलोड अंतरिक्ष में भेजेंगे। ये पेलोड माइक्रोसेटेलाइट सबसिस्टम, सेटेलाइट को लक्षित ऑर्बिट में भेजने वाले थ्रस्टर्स, सेटेलाइट की रेडिएशन शील्ड कोटिंग से संबंधित हैं। ये पेलोड पीएसएलवी के ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल पर सैट किए जाएंगे, जो इन्हें पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित करेगा।