इंद्रमणी बड़ोनी जन्म शताब्दी के रूप में मनाया जाएगा नववर्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने नव वर्ष 2024 को उत्तराखंड के गांधी एवं उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणी बडोनी जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। कहा कि समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए दिए गए बडोनी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस संबधित में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी नेता डा. शक्तिशैल कपरवाण ने कहा कि स्व. इंद्रमणी बडोनी पृथक उत्तराखंड राज्य के लिए प्रतिबद्ध थे और इसी संदर्भ में उन्होंने 1994 में पौड़ी में आमरण अनशन किया था। पृथक राज्य की प्राप्ति में उनके योगदान को देखते हुए ही पार्टी ने नव वर्ष को उनके जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। कहा कि उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और भू-कानून लागू करना यूकेडी का मौलिक एजेंडा है जिसे लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए हम सबको एकजुट होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में जगदीपक सिंह रावत, पुष्कर सिंह रावत, प्रवेश चंद्र नवानी, सत्य प्रकाश भारद्वाज, सर्वेंद्र काला, विनोद चौधरी, दिनेश सिंह, मेहरबान सिंह नेगी, प्रभाकर ध्यानी, राजा राम अंथवाल और भारत मोहन काला सहित दल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।