नवजात शिशु को मुफ्त लगेगा निमोनिया टीका

Spread the love

रुडकी। नवजात शिशुओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अब दूसरे जरुरी टीकों के साथ ही निमोनिया से बचाने का टीका भी लगाया जाएगा। यह टीका विभाग के पास पहुंच गया है। अब विभाग आशाओं व एएनएम को टीका लगाने का तरीका बता रहा है। शुक्रवार को सुल्तानपुर पीएचसी में आशाओं को इसका प्रशिक्षण दिया गया। स्वास्थ्य विभाग सीडीआर ( शिशु मृत्यु दर) और एमडीआर ( मातृ मृत्यु दर) को शून्य पर लाने के लिए बड़ा अभियान चला रहा है। इसके तहत महिला को अलग, अलग तरह के रोग से बचाने के लिए गर्भावस्था के बाद से मां बनने तक विभिन्न टीके लगाए जाते हैं। साथ ही शिशु को जन्म के बाद अलग, अलग समय पर टिटनेस, डिप्थिरिया, बीसीजी, पोलियो, हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, रोटावायरस, डीटीपी, आईपीवी, एचआईबी, पीसीवी, टीसीवी, मिजल्स, रुबेला आदि के टीके लगते हैं। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह टीकाकरण पूरी तरह निशुल्क है। अब नवजात शिशु को दूसरे टीकों के साथ ही निमोनिया से बचने का टीका भी लगाया जाएगा। इस नए टीके को लेकर शुक्रवार को सुल्तानपुर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। विभाग की फील्ड सुपरवाइजर अनिमा शर्मा ने बताया कि निमोनिया के नए टीके की पहली डोज बच्चे को जन्म के ठीक डेढ़ महीने बाद दी जाएगी। ढाई महीने की उम्र में इसकी दूसरी डोज और नौ माह होने पर तीसरी डोज बच्चे को लगेगी। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सोहनलाल तंवर ने बताया कि टीके की पर्याप्त वायल विभाग को मिल गई हैं। जुलाई से नवजात बच्चों को दूसरे टीकों के साथ यह टीका भी लगने लगेगा। एएनएम अमरकली, सुपरवाइजर विनोद कुमार, श्यामबाला, सुशीला सैनी, निगम डोगरा, पूनम गोसांई व कविता के अलावा शाहजहां, ओमकुमारी, प्रमिला, दीपा, वरीसा, फुरकाना, रेशमा, मेनका, इंदू, अनुराधा, सविता, रेखा, पार्वती, शालू, निशा, कैसर जहां, सोनिया सहित कुल 58 आशाओं ने प्रशिक्षण लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *