नव प्रवेशित विद्यार्थियों का किया स्वागत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में आयोजित कार्यक्रम में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के तत्वावधान में दीक्षारंभ छात्र प्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डा. विजय कुमार अग्रवाल, डा. विनय देवलाल ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महाविद्यालय की संस्कृति, प्रथाओं व मूल्यों के विषय में अवगत भी करवाया। महाविद्यालय प्रबंधन की जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय की मेंटर मेंटी प्रणाली से जुड़ने वा छात्र द्वारा प्रगति व समस्याओं पर चर्चा करने को कहा। महाविद्यालय शास्ता मंडल संयोजक व वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अरविंद सिंह ने नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को महाविद्यालय से संबंधित नियम वा विनियमों की जानकारी दी। साथ ही छात्र सहायता योजनाओं व छात्रवृत्ति के विषय में विस्तृत जानकारी भी दी गई। महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डॉ. गीता रावत शाह ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों व विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।