काम की खबर :- राज्य सरकार को केंद्र से मिले रेमडिसिविर दवा के 3 हजार इंजेक्शन, ड्रग कंट्रोलर ताजबीर जग्गी के नेतृत्व में टीम ने हर अस्पताल पहुचाएं इंजेक्शन
देहरादून । बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राहत की ख़बर आई है।
राज्य सरकार को केंद्र से रेमडिसिविर दवा के 3 हजार इंजेक्शन मिल गए हैं। जिन्हें कल देर रात ड्रग कंट्रोलर ताजबर नेगी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देहरादून के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को बांटा गया है। कुछ अस्पतालों की मांग को देखते हुए दून अस्पताल ने अपना कोटा कम कर उनको अतिरिक्त दिए हैं।
ड्रग कंट्रोलर ताजबीर जग्गी ने बताया जल्द ही इंजेक्शन की नई खेप भी आने वाली है। सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। अगर अब भी कोई अस्पताल आपको रेमडिसिविर (Remdesivir) इंजेक्शन को लेकर परेशान करे तो उसकी शिकायत करें, कालाबाजारी करने वालों को बढ़ावा न दें। कोई भी मेडिकल स्टोर प्रिंट रेट से ज्यादा पर दवाई देता है तो उसकी शिकायत करें।