किसानों-केंद्र के बीच अगले दौर की बातचीत संडे को, तीसरे दौर की वार्ता में कुछ बिंदुओं पर सहमति
चंडीगढ़, एजेंसी। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अन्य मांगों को लेकर किसान संगठनों के दिल्ली कूच आंदोलन को लेकर गतिरोध केंद्रीय मंत्रियों और किसानों के बीच गुरुवार की रात पांच घंटे से अधिक चली तीसरे दौर की वार्ता के बावजूद बना हुआ है और अब अगले दौर की बातचीत रविवार को होगी। बैठक में मौजूद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार कल की वार्ता में अलग-अलग बिंदुओं पर सहमति बन गई है और अन्य अहम मुद्दों को जल्द ही हल कर लिया जाएगा।
श्री मान ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंड़ा, पीयूष गोयल और नित्यानन्द समेत किसानों के साथ बैठक में शामिल होते हुए उन्होंने आंदोलनकारी किसानों पर हमला करने के लिये ड्रोन के इस्तेमाल को असहनीय बताया। उन्होंने पंजाब के तीन जिलों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का मुद्दा भी उठाया और कहा कि परीक्षायें चल रही हैं, इसलिये इंटरनेट सेवायें बंद किये जाने से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री ने किसानों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने दोहराया कि पंजाब को भारत से अलग करने के लिये हरियाणा के साथ लगती राज्य की सरहदों पर कंटीली तारें लगायी गयी हैं, जो कि जायज़ नहीं है। श्री मान ने कहा कि वह पूरी स्थिति पर निजी तौर पर नजऱ रख रहे हैं और राज्य के सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि अब तक 54 किसान गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं और राज्य सरकार उनको मुफ़्त इलाज उपलब्ध करवा रही है।