एनएच पर खाई में गिरी कार, दो घायल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग 534 नजीबाबाद-बुआखाल पर कोटद्वार-दुगड्डा के बीच एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुघर्टना में कार में सवार दो लोग घायल हो गये। दोनों को पुलिस ने राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया है।
दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि आमसौड़ में पुलिया के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायल हो खाई से बाहर निकालकर सड़क पर लाई। पुलिस ने घायलों को आपातकालीन सेवा वाहन 108 की मदद से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार कराया जा रहा है। चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि दुघर्टना में 28 वर्षीय सरताज अहमद पुत्र मोहम्मद शाहिद निवासी नजीबाबाद उत्तर प्रदेश, 25 वर्षीय जाकिर पुत्र मोहम्मद अलेशन निवासी नजीबाबाद उत्तर प्रदेश को हल्की चोटें आई। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल मोहन, महेन्द्र आदि शामिल थे।