हाईवे पर तड़प रहे सांड के इलाज में जुटे डाक्टर व विहिप कार्यकर्ता

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मंगलवार को बदरीनाथ मार्ग पर एक आवारा सांड तड़प रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने साड़ का उपचार किया। वहीं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता उसकी सेवा में लगे रहे। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सांड पर ईंट मारी है। जिससे वह घायल हो गया है।
राजेश जदली जिला सेवा प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद ने बताया कि मंगलवार सांय को उन्हें सूचना मिली कि बदरीनाथ मार्ग पर तहसील के पास एक आवारा सांड पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईंट मार दिया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और सड़क पर तड़प रहा है। जिसकी सूचना उन्होंने पशु चिकित्सालय कोटद्वार को दी। सूचना पर पशु चिकित्साधिकारी कोटद्वार डॉ. बीएम गुप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने सांड का उपचार किया। पशु चिकित्साधिकारी कोटद्वार डॉ. बीएम गुप्ता ने बताया कि सांड का उपचार कर दिया गया है।
बता दें कि नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इन पशुओं के कारण शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। कई लोगों को यह पशु घायल भी हो चुके है। इसके बावजूद भी नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *