पौड़ी गढ़वाल में चौथे दिन भी होम आइसालेशन में रहे एनएचएम कर्मचारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में एनएचएम कर्मचारी पिछले चार दिन से कार्यबहिष्कार कर होम आईसोलेशन में है, जिस कारण स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं प्रभावित हो रही है।
शुक्रवार को भी एनएचएम कर्मचारी होम आइसोलेशन में रहे। कर्मचारियों को राज्य स्तर से भारत सरकार द्वारा 2018 में जारी आदेशानुसार 10 से 15 प्रतिशत वृद्धि दिये जाने के उपरान्त भी कर्मचारियों ने अभी होम आईसोलेशन समाप्त नहीं करने का निर्णय लिया है। जनपद स्तर पर देर सायं आयोजित वर्चुअल बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी सेवाओ को सुरक्षित नहीं करती और 60 वर्ष की उम्र तक विभाग में बने रहने के आदेश जारी नहीं करती तब तक होम आईसोलेशन जारी रहेगा। वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पंकज जुयाल ने कहा कि कर्मचारी पिछले 10-15 वर्षों से सेवा दे रहे हैं और सरकार को सभी कर्मचारियों की कार्य कुशलता का ज्ञान है। इतने सालों से काम करने वाले कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा दी जाय। सचिव आशीष डोभाल ने कहा कि एनएचएम में कार्य करते कर्मचारी नौकरी लगने की अपनी अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके हैं और ऐसी स्थिति में हर वर्ष अनुबंध प्रक्रिया को समाप्त कर कर्मचारियों को 60 वर्ष तक विभाग में बनाये रखने के आदेश जारी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक यह आदेश जारी नहीं होता कर्मचारी अपना कार्य बहिष्कार जारी रखेंगे और होम आइसोलेशन में रहेगें। वर्चुअल बैठक में शरद रौतेला, निम्मी कुकरेती, अनिल रावत, आशीष, कुलदीप नेगी, प्रदीप रावत, नीलम रावत, दीप सौरभ, सीमा आदि मौजूद थे।