एनएचएम कर्मचारियों ने की मानदेय देने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : एनएचएम कर्मचारी संघ पौड़ी ने मिशन निदेशक देहरादून से दीपावली से पूर्व कर्मचारियों का मानदेय निर्गत करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 1 नवम्बर तक मिशन प्रबंधन अगर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं करता तो आंदोलन किया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष शरद रौतेला ने बताया कि कर्मचारियों का मानदेय आहरण हेतु पूर्व में निर्गत बजट समाप्त हो गया है एवं कर्मचारियों का जिले में अगस्त और सितंबर माह का वेतन लंबित है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को पिछले वर्ष सितंबर 2021 से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नही किया गया है। अधिकारियों द्वारा जान बूझकर कर्मचारियों के आर्थिक और मानसिक उत्पीड़न के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। भारत सरकार से बजट उपलब्ध होने के बाद भी कर्मचारियों के मानदेय हेतु पैसा नहीं भेजे जाने के कारण कर्मचारी परेशान हैं। संगठन के सचिव आशीष डोभाल ने कहा कि पिछले सितंबर 2021 से एक साल पूरा होने पर भी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान न होना आश्चश्चर्य जनक है। जिला स्तरीय अधिकारियों को संज्ञान लेने एवं लंबित देयकों के भुगतान के लिए निवेदन किया गया।