एनएचएम कर्मियों ने मानदेय में वृद्धि करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। एनएचएम कर्मियों ने मानदेय में वृद्धि किए जाने की मांग की है। कर्मियों का कहना है कि केंद्र सरकार के नियमानुसार सेवा के 3 व 5 वर्ष पूर्ण होने पर मानदेय वृद्धि का प्रावधान है। लेकिन राज्य प्रबंधन केंद्र सरकार के निर्देशों के बावजूद भी मानेदय में वृद्धि नहीं कर रहा है। इन कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
जनपद पौड़ी के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व सीएमओ कार्यालय में करीब 300 से अधिक एनएचएम कर्मी तैनात हैं। जो केंद्र सरकार की ओर से संचालित होने वाली स्वास्थ्य योजनाओं के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष शरद रौतेला का कहना है कि केंद्र सरकार के नियमानुसार तीन वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर मानदेय में 10 फीसदी व पांच वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर 15 फीसदी की वृद्धि की जाएगी। लेकिन कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं दी जा रही है। इन कर्मियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान उन्होंने अन्य कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है। बावजूद इसके सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। जिससे इनके मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कर्मियों का कहना है कि यदि जल्द ही मानदेय में वृद्धि नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। आक्रोश जताने वालों में प्रदीप रावत, दीप सौरभ, निखिलेश रावत, कुलदीप नेगी, अनिल रावत आदि शामिल थे।