नई टिहरी। स्वास्थ्य विभाग से हटाए गए दो संविदा कर्मचारियों की बहाली की मांग को लेकर एनएचएम कर्मचारी संगठन ने सोमवार से अनिश्चतकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। संगठन ने सीएमओ से शीघ्र हटाए गए कर्मचारियों को बहाल करने की मांग की है। बहाली न होने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की बात कही। बीते नौ सितंबर को सीएमओ टिहरी ने सीएचसी चंबा में संविदा पर कार्यरत अंजली सती तथा फकोट में कार्यरत आशा फैसिलेटर रुकमणी डबराल की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किए थे। जिसके बाद से ही एनएचएम कर्मचारी संगठन में गुस्सा है। उन्होंने कर्मचारियों की बहाली की मांग करते हुये सीएमओ कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक कर्मचारियों की बहाली नहीं की जाती है, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। एनएचएम संविदा कर्मचारी संगठन दोनों कर्मचारियों की मांग निरंतर करते आ रहे हैं, लेकिन सीएमओ कर्मचारियों की बहाली को लेकर अड़ियल रूख अपनाये हुये है। एनएचएम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश बिजल्वाण ने कहा हटाए गए दोनों कर्मचारियों ने कोरोना महामारी से संबंधित सभी कार्यों को निष्ठा के साथ किया है, जिसके बाद भी सीएमओ टिहरी ने दो कर्मचारियों को सेवा से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक हटाये कर्मचारियों की बहाली नहीं होती, तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। कार्य बहिष्कार में ऋषभ उनियाल, अंजली सती, मानवेंद्र नेगी, डा राजीव नेगी, अर्जुन रावत, दर्मियान रावत, विजय लक्ष्मी उनियाल, गोर्वधन गोस्वामी, अमला तोपवाल, मधु डोभाल, दीपक कुंवर, दुर्गेश कुमार, नरेंद्र रावत, नीमा चौहान आदि शामिल रहे।