निबन्ध प्रतियोगिता और रक्तदान शिविर 12 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद एवं सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के उपलक्ष में युवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द के विचारों की उत्तराखण्ड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने रक्त दान शिविर को सफल बनाने के लिए एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स सहित सभी छात्र-छात्राओं से योगदान देने की अपील की है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा। महाविद्यालय एनएसएस इकाई के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. किशोर सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर हेतु एनएसएस के स्वयं सेवियों से रक्तदान हेतु अपील की जा रही है। महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स इकाई के प्रभारी डॉ. अजीत सिंह ने भी सभी छात्र-छात्राओं को जागरूक किया। महाविद्यालय की वरिष्ठतम प्राध्यापक डॉ. सीमा चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित होने वाली निबंध प्रतियोगिता एवं रक्तदान शिविर हेतु तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है।