निबंध प्रतियोगिता में समीक्षा ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इतिहास विभाग के तत्वावधान में आयोजित स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी की भूमिका विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमक्षा कुकरेती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इतिहास विभाग के विभाग प्रभारी डॉ. प्रवीन जोशी ने बताया कि विगत 22 मार्च को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसके परिणाम घोषित कर दिये है। प्रतियोगिता में समीक्षा कुकरेती एमए प्रथम सेमेस्टर, आंचल बीए प्रथम वर्ष, स्वाति रावत एमए तृतीय सेमेस्टर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से हमें देश के महान विभूतियों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में जानकारी मिलती है। छात्र-छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करना चाहिए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. नवरत्न सिंह ने निभाई। इस मौके पर डॉ. जुनीष कुमार, डॉ. धनेंद्र कुमार पंवार, डॉ. तनु मित्तल, डॉ. सुरेखा घिल्डियाल आदि मौजूद थे।