निगम कर्मचारियों को बांटी पीपीई किट
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना योद्धाओं की मदद के लिए समाज का हर तबका आगे आ रहा है। ऐसे में समाजेवी कैसे पीछे रह सकते है। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संतोष ने नगर निगम के सफाई निरीक्षकों व सुपरवाजरों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पीपीई किट बांटी एवं पार्षदों को छिड़काव हेतु दवाई उपलब्ध करायी।
पार्षद आशा चौहान के निवेदन पर सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संतोष ने नगर निगम के सुपरवाइजरों व सफाई इंस्पेक्टरों को पीपीई किट वितरित की। साथ ही पार्षदों को छिड़काव हेतु दवाई उपलब्ध करायी गयी। सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती संतोष ने कहा कि निगम कर्मचारी दिन रात मेहनत कर रहे है। इसी को देखते हुए पर्सनल प्रोटेक्शन इक्युपमेंट किट निगम कर्मचारियों को प्रदान की गई। यह सभी नगर निगम के वह कर्मचारी हैं जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। इस काम को करते हुए इनके संक्रमित होने का सबसे ज्यादा खतरा रहता है। इसी को देखते हुए उन्होंने इन्हें कोरोना से सुरक्षित करने के लिए उपकरण बांटने का निर्णय लिया। इस अवसर पर निकाय सभासद महासंघ के पूर्व अध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान, पार्षद आशा चौहान, वीना नेगी, सोनिया नेगी, विजेता रावत, अनिल नेगी, प्रवेन्द्र रावत, अमित नेगी, सुखपाल शाह, कमल नेगी, रितु चमोली, नीरूबाला खंतवाल, गायत्री भट्ट, धीरज रावत, लीला कर्णवाल, मनोज पांथरी, कुलदीप सिंह रावत, मनीष भट्ट, सुभाष पांडेय आदि उपस्थित रहे।