निजी स्कूलों को फीस लेने के निर्देश दिए
पिथौरागढ़। जनपद में लॉकडाउन के दौरान जिन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई हुई है। वहां अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों को स्कूल फीस देनी होगी। सरकार ने भी निजी विद्यालयों को ट्यूशन फीस के तौर पर शुल्क लेने को कहा है। निजी स्कूलों में चल रहे फीस की अटकलों को एसोसिएशन ने साफ कर दिया है। एसोसिएशन के सचिव नवीन कोठारी ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि ऑनलाइन पढ़ा रहे सभी विद्यालय फीस लेंगे। कहा कि उत्तराखंड सरकार ने भी निजी स्कूलों को फीस लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से शुल्क जमा करने की अपील की है। कोठारी ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया में फीस को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से ऐसे अफवाह से दूर रहने की अपील की है।