वैलेंटाइन-डे के विरोध में निकाली बाइक रैली
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। देश में तेजी से छा रही पश्चिमी सभ्यता से बिगड़ती भारतीय संस्कृति को बचाने के लिए रविवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली।
वाहिनी के जिलाध्यक्ष नकुलराम प्रजापति के नेतृत्व में वैलेंटाइन-डे के विरोध में बाइक रैली निकाली। रैली देवी रोड, पदमपुर, गैरेज रोड, बदरीनाथ मार्ग, ग्रास्टगंज, सनेह, गाड़ीघाट, मालगोदाम रोड, स्टेशन रोड़ से होते हुए कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पार्कों, रेस्टोरेंट, ढाबों सहित सार्वजनिक स्थलों का जायजा लिया। जहां कोई भी अश्लील हरकतें करता हुआ नहीं पाया गया। इस मौके पर प्रदेश सचिव राजेश जदी, गढ़वाल अध्यक्ष राजेश नौटियाल, गढ़वाल मंडल सचिव दीपक बजरंगी, जिलाध्यक्ष नकुल प्रजापति, पवन रावत, नीरज आर्य, राजा रावत, संजय सिंह, विजय सिंह रावत, राहुल रस्तौगी, विकास कुमार, प्रवेश कुमार, दिनेश कंडारी, दीपक कुमार, तुषार वर्मा, ऋषभ सिंह, शुभम भंडारी, लक्ष्मण आदि मौजूद थे।