भूमि पर कब्जे का आरोप, निंबूचौड़ वासियों ने किया प्रदर्शन
क्षेत्र के एक प्रापर्टी डीलर पर लगाया भूमि कब्जाने का आरोप
जयन्त प्रतिनिधि।
भाबर क्षेत्र के अंतर्गत निंबूचौड़ के लोगों ने एक प्रापर्टी डीलर पर उनकी भूमि कब्जाने के प्रयास का आरोप लगाया है। कहा कि वह प्रापर्टी डीलर की शिकायत कई बार पुलिस व प्रशासन से भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा प्रापर्टी डीलर ने लोगों के खेत को जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया है।
शनिवार को निंबूचौड़ के लोगों ने तहसील परिसर में प्रापर्टी डीलर व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि भाबर क्षेत्र के एक प्रापर्टी डीलर ने उनकी भूमि को जाने वाले रास्ते पर तारबाड़ कर दी है। ऐसे में वह अपने खेत में कटी गेहूं की फसल को उठाने भी नहीं जा पा रहे हैं। नतीजा, मेहनत से लगाई गई फसल खेत में बर्बाद होने लगी है। कहा कि प्रापर्टी डीलर कई बार उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे चुका है। आक्राशित लोगों ने जल्द ही प्रापर्टी डीलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कहा कि उनकी अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर दिलवर रावत, लक्ष्मण सिंह रावत, हिमांशु रावत, चंद्रशेखर, आशा देवी, निर्मला देवी, अनीता देवी, रीना देवी आदि मौजूद रहे।