नृत्य में अंशिका ब्यूटी हरेला में रिंकी ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भाबर के झंडीचौड़ रामलीला मैदान में उज्जवला सामाजिक संस्था की ओर से हरेला पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय योग साधकों ने
रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया
गया।
झंडीचौड़ रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उज्ज्वला संस्था की अध्यक्षा रश्मि सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सभी लोगों को
पौधारोपण और उनकी देखभाल करने की अपील की। इस अवसर पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में आंशिका, रिंकी पुंडीर और निष्ठा क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे
स्थान पर रही। ब्यूटी हरेला में रिंकी पुंडीर प्रथम, अनीता द्वितीय और पुष्पलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्था ने योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय
कार्यों के लिए योग प्रशिक्षिका रजनी अग्रवाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में रजनी अग्रवाल, गीता सिंह, रेणु कोटनाला, रेणु शर्मा, कुसुम देवी, करण गुसाईं,
सौरभ मौजूद रही। वहीं दूसरी ओर राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार भाबर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार के तत्वाधान में पीपल, अशोक और नीम के पौधों का
रोपण किया गया। संस्था के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि वृक्ष मनुष्य के जीवन का आधार हैं हमें उनका संरक्षण अपने पाल्यों की तरह करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. वीके अग्रवाल, डा. विनय देवलाल, डा. गीता रावत शाह, डा. भोलानाथ, डा. उषा सिंह, राजेश डबराल, मानवेंद्र सिंह नेगी,
अनुराग शर्मा मौजूद रहे।