निर्माण कार्य पूरा न होने पर ग्रामीण नाराज
रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ हाईवे पर ऑल वेदर रोड के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के खिलाफ स्थानीय जनता ने आंदोलन शुरू कर दिया है। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि छह महीने से रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। धरना स्थल पर आंदोलित जनता से वार्ता करने पहुंचे कार्यदायी संस्था के अधिकारियों का घेराव करते हुए जनप्रतिनिधियों और जनता ने खूब खरी-खोटी सुनाई और बंधक बनाने की कोशिश की। कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौके से भागकर बामुश्किल जनता से पीछा छुड़वाया। ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यदायी संस्था ने रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में बद्रीनाथ हाईवे की नालियों को छह माह पहले खोद दिया था। लेकिन अभी तक नालियों का निर्माण नहीं हो पाया। जबकि लोगों के आवासीय घरों के आगे सुरक्षा दीवारों का भी निर्माण नहीं हो पाया है। पैदल आवाजाही वाले रास्ते भी ध्वस्त हैं। हाईवे पर जगह-जगह खुदाई हो रखी है। नालियों का निर्माण न होने से पानी हाईवे पर बह रहा है। ऐसे में स्थानीय जनता और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रुद्रप्रयाग की जनता का कहना है कि छह माह से हाईवे की स्थिति बदहाल है। कई बार कार्यदायी संस्था को समस्या से अवगत करा दिया गया है, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है। ऐसे में मजबूरन जनता को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ रहा है।