निशंक ने किया स्मार्ट वेंडिंग जोन का निरीक्षण
हरिद्वार। हरिद्वार के लोकसभा सांसद ड़ रमेश पोखरियाल निशंक ने न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत ड़ निशंक ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए निर्देशित किया। पूर्व मुख्यमंत्री ड़ रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशन में हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मौका- मुआयना किया। साथ ही हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन, चंडी घाट मार्ग, रोड़ी बेलवाला महिला पिंक वेंडिंग जोन ज्वालापुर, पुल जटवाड़ा के तीसरे वेंडिंग जोन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती व प्रशासनिक अधिकारियों को वेंडिंग जोन में एचआरडीए द्वारा किए जाने वाले सौंदर्यकरण सड़क, बिजली, पानी, सोलर लाइट, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि हाईटेक सुविधाओं को शीघ्र ही अतिरक्ति सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, मनोज गौतम, लघु व्यापारी नेता मनोज मंडल, राजेंद्र पाल, मोहनलाल, दिलीप गुप्ता, कमल कुमार, नंदकिशोर नंदू, जय सिंह बिष्ट, ओमप्रकाश कालयान, भरत सिंह, पूनम माखन, कामिनी मिश्रा आदि मौजूद रहे।