निशंक के गढ़वाली गीतों की वीडियो शूटिंग 21 से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के गढ़वाली गीतों पर जल्द वीडियो शूटिंग शुरू होगी। वीडियो एलबम का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक व गीतकार गणेश वीरान करेंगे। शूटिंग चमोली जिले के तुंगनाथ क्षेत्र में होगी। गीत पहाड़ की सुंदरता, पहाड़ी महिलाओं के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित हैं।
शुक्रवार को पौड़ी में प्रसिद्ध गीतकार और फिल्म निर्देशक गणेश वीरान ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि 21 सितंबर से वह एक वीडियो एलबम की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। वीडियो एलबम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक के लिखे गढ़वाली गीत हैं। पहले चरण में केवल तीन गढ़वाली गीतों का फिल्माकंन किया जाएगा। ये तीनों गीत उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों की सुदंरता, पहाड़ की महिलाओं के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित हैं। फिल्मांकन उत्तराखंड में ही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड से बाहर न जाने का निर्णय लिया गया है। चोपता, तुंगनाथ, ऋषिकेश व देवप्रयाग के विभिन्न स्थानो पर फिल्माकंन किया जाएगा। निशंक के लिखे देशभक्ति हिंदी गीतों का भी फिल्माकंन किया जाना है। जिसे कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने पर शूटिंग के द्वितीय चरण में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निशंक की लिखी एक उपन्यास पर फिल्म की शूटिंग भी प्रस्तावित है। 21 सितंबर से होने वाली शूटिंग में पूरे एतिहातों का पालन किया जाएगा। कलाकारों, तकनीकी स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराने के बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा।